scorecardresearch
 
Advertisement

फेसबुक-वॉट्सऐप पर बीजेपी का कब्जा? सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार

फेसबुक-वॉट्सऐप पर बीजेपी का कब्जा? सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार

क्या देश में फेसबुक-व्हाट्सएप पर बीजेपी का कंट्रोल है? क्या फेसबुक सियासी हथियार बन गया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इंडिया में फेसबुक के अधिकारी बीजेपी-RSS के इशारे पर काम कर रहे हैं. फेसबुक की मदद से नफरत फैलाई जाती है और वोटरों को प्रभावित किया जाता है. राहुल के आरोप पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया. उन्हें कैंब्रिज एनालिटिका केस की याद दिलाई. रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा. जो हारे हुए लोग अपनी पार्टी के लोगों को प्रभावित नहीं कर पाते हैं उन्हें पूरी दुनिया पर RSS और BJP का कंट्रोल नजर आता है. देखें वीडियो.

In a scathing attack on former Congress president Rahul Gandhi, Union Minister Ravi Shankar Prasad on Sunday tagged him losers who cannot influence people even in their own party. Prasad made the remarks after Rahul shared a US media report, accusing the ruling BJP and Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) of controlling Facebook and WhatsApp in India. Watch the video.

Advertisement
Advertisement