केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. कार की टक्कर के चलते उन्हें अचानक झटका लगा जिसकी वजह से दिमाग पर बुरा असर पड़ा. इसके चलते ऑक्सिजन का संचालन रुक गया. साथ ही लिवर में भी खून जम गया. यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने बताया कि मुंडे की मौत अंदरूनी चोट की वजह से हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार जब मुंडे को अस्पताल लाया गया तब उनकी नब्ज नहीं चल रही थी, रक्तचाप नहीं था और धड़कन भी रुक चुकी थी.