गणेश चतुर्थी से अगले दस दिन तक गणपति की भक्ति में दुनिया डूब जाती है. मुंबई में तो गणेशोत्सवों की धूम मची रहती है. सबसे अमीर गणपति लालबाग के राजा के पास चढ़ावों की होड़ मचती है तो मन्नतों और मुरादों के खत भी पहुंचते हैं.