मां दुर्गा के कई रूप आपने देखे होंगे, लेकिन कभी सुना है कि लेटी हुई मुद्रा में दर्शन देती हैं मां. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लेटी दुर्गा लगाती हैं भक्तों का बेड़ापार... दुखों के सागर से खींच लाती हैं अपने भक्तों को.... तो चलिए हमारे साथ कीजिए मां के इस बेहद निराले और चमत्कारी रूप के दर्शन..