रायपुर में होली सबसे अलग मनाई जा रही है और ये होली वाकई बढ़िया भी है. कुछ लोग वहां सिर्फ गुलाल से होली खेल रहे हैं. होली के हुल्लड़ों का कहना है कि गुलाल ही अच्छा है क्योंकि रंग की होली के बाद पानी की ज़रूरत पड़ती है.