दीपावली से पहले ही पुणे में एक क्लब ने दीपोत्सव की अनोखी शुरुआत की. पुराने जमाने में पेश्वा राजाओं द्वारा बनवाए गए शनिवार्डा किले को दीवाली के मौके पर दीपों से सजा दिया जाता था. उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस ऐतिहासिक किले में 75,000 दीप जलाए गए.