छांव अक्सर सुकून देती है. हर किसी को छांव की तलाश होती है और जब छांव किसी मंदिर का हो तो फिर सुकून और शांति की तो गारंटी है. लेकिन, देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जिसकी छांव सुकून नहीं मौत देती है. जिसकी परछाईं से लोग दूर भागते हैं. जिसकी परछाईं पागल कर देती है. तभी तो लोग इसे कहते हैं काल की परछाईं.