पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपी की बात कहानी नहीं, बल्कि एक हकीकत है, जो पूर्वजन्म में झांककर इस जन्म की परेशानियों का जवाब देती है. बस नब्बे मिनट की थेरेपी और आप पहुंच जाएंगे अपने पूर्वजन्म में. सिर्फ पिछला जन्म ही नहीं, कई जन्मों की कहानी आंखों के सामने घूम जाएगी.