अनलॉक के पहले दिन ही तीन मेडिकल एसोसिएशंस से जुड़े डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि लॉकडाउन में गलत रणनीतियां अपनाई हैं. इस चिट्ठी में बिना नाम लिए एक संस्थान की सलाह पर फैसलों को गलत ठहराया गया है और कहा गया है कि भारत में कम्युनिटी संक्रमण की स्थिति आ चुकी है. दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि कोरोना की सुपरफास्ट रफ्तार के बीच अनलॉक क्यों?