औरंगाबाद और उन्नाव में भीषण गर्मी के बाद मौसम तो बदला, लेकिन ये मौसम मौत का मातम लेकर आया. भीषण गर्मी के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुआ, इसी दौरान आसमान में बिजली चमकी, और शोर जब खत्म हुआ तो औरंगाबाद में पांच और उन्नाव में 5 लोग काल के गाल में समा गए थे.