scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव केस: SC का सख्त रुख, CBI को जांच के लिए दिया 7 दिन का वक्त

उन्नाव केस: SC का सख्त रुख, CBI को जांच के लिए दिया 7 दिन का वक्त

उन्नाव रेप और पीड़िता के साथ एक्सीडेंट के मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी केस को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. इसके अलावा अदालत ने आदेश दिया है कि पीड़िता के एक्सीडेंट की जांच सीबीआई एक हफ्ते में पूरी करे.सुनवाई में अदालत ने सीबीआई अफसर को पेश होने को कहा, साथ ही पूरी स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा. जिसके बाद सीबीआई अफसर के सामने अदालत ने एक्सीडेंट की जांच को 7 दिन के अंदर पूरा करने का आदेश दिया.

Supreme Court CJI Ranjan Gogoi says investigation into the car crash must be completed within 7 days on Unnao case. SC Order on airlifting victim to Delhi will be taken after looking into the medical bulletin. If condition permits, SC would want her to be airlifted to AIIMS. Also, CJI Ranjan Gogoi to pass order on the transfer of all four cases related to the Unnao rape at 2 pm today

Advertisement
Advertisement