बेटी का पार्थिव शरीर जैसी ही घर की दहलीज पर पहुंचा, ये बुजुर्ग पिता दहाड़े मार-मार कर रोने लगा. अभी तक सीने में जो सब्र बचाकर रखा था वो बेलगाम होकर आंसुओं में तब्दील हो गया. गम और गुस्से से पीड़िता के पिता बदहवास हो गए. पिता अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगने लगे. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को दर्द देने वालों का अंजाम वैसा ही हो जैसा हैदराबाद के हैवानों का हुआ था. देखें वीडियो.
After battling for her life with more than 90 per cent burns for almost 40 hours, the 23 year old woman died following a cardiac arrest on Friday night at the Safdarjung Hospital in Delhi. As the body arrived in her native village in Unnao on Saturday, the father of the victim broke into tears and demanded justice similar to the Hyderabad encounter. Watch video.