उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का शुक्रवार रात को निधन हो गया. देर रात 11.40 बजे पीड़िता ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार का कार्तव्य कानून-व्यवस्था को कायम रखने का होता है. उन्नाव में पिछले 11 महीनों में तकरीबन 90 बलात्कार हुए हैं. देखें वीडियो.
After suffering serious burn injuries, Unnao gang rape victim died on Friday night. She was admitted to Safdarjung Hospital in Delhi. Despite best efforts, she did not survive. Meanwhile, Congress general secretary Priyanka Gandhi slammed the BJP government and CM Yogi Adityanath. Priyanka Gandhi claimed 90 incidents of rape took place in Unnao in the last 11 months. Watch video.