एक तरफ उन्नाव रेप कांड की पीड़िता जिंदगी और मौत से झूल रही है, वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के मंत्री असंवेदनशील बयान दे रहे हैं. यूपी के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि सौ फीसदी क्राइम खत्म करने की गारंटी तो भगवान राम भी नहीं दे सकते.
Amid rage over Unnao rape case, Uttar Pradesh Minister Ravendra Pratap Singh on Thursday said that even Lord Ram could not guarantee crime-free society. Watch the video.