scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव: जानिए रेप के पहले से लेकर पीड़‍िता की मौत तक की खौफनाक कहानी

उन्नाव: जानिए रेप के पहले से लेकर पीड़‍िता की मौत तक की खौफनाक कहानी

उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया. पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. आरोप है कि शिवम ने शादी का झांसा देकर पीड़िता का यौन शोषण किया और बाद में अपने वादे से मुकर गया. पीड़ित ने जब दबाव बनाया तो आरोपी शिवम ने कोर्ट से शादी के दस्तावेज भी तैयार करवाए. लेकिन इसके बावजूद वो पीड़िता को धोखा देकर फिर से गायब हो गया. इस वीडियो में जानें की कब क्या हुआ.

Unnao woman, who was set on fire by the men accused of raping her, passed away in Delhi hospital on late Friday night. The woman, who had suffered 90 per cent burns died of a cardiac arrest at the Safdarjung Hospital at 11:40 pm. From being raped on pretext of marriage to her death, here is a timeline of events. Watch this report.

Advertisement
Advertisement