scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: उन्‍नाव कांड में MLA की ग‍िरफ्तारी पर पुलिस की लीपापोती

एक और एक ग्यारह: उन्‍नाव कांड में MLA की ग‍िरफ्तारी पर पुलिस की लीपापोती

उन्नाव गैंगरेप केस में यूपी पुलिस लगातार लीपापोती कर रही है. चौतरफा दबाव के बाद 260 दिन बाद योगी के आरोपी विधायक पर केस तो दर्ज हो गया. लेकिन गिरफ्तारी कब होगी कोई नहीं जानता. वहीं कांग्रेस के बाद आज बीजेपी सरकार का उपवास है. सरकार के तमाम मंत्री देशभर में उपवास पर बैठे हैं.प्रधानमंत्री मोदी काम करते हुए अनशन पर हैं. कांग्रेस से सबक लेते हुए बीजेपी ने खासतौर पर अपने सांसदों और नेताओं को हिदायत दी है कि - कहीं खाते हुए उनकी तस्वीर भी वायरल न हो जाए. देखें एक और एक ग्‍यारह में दोनों खबरों पर व‍िस्‍तृत र‍िपोर्ट...

Advertisement
Advertisement