scorecardresearch
 
Advertisement

उन्‍नाव कांड: योगी भूले राजधर्म- नहीं द‍िख रहा है पर‍िवार का गम

उन्‍नाव कांड: योगी भूले राजधर्म- नहीं द‍िख रहा है पर‍िवार का गम

गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के सवाल पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि वह अभी सिर्फ आरोपी हैं. उनकी गिरफ्तारी का फैसला सीबीआई करेगी. वहीं सूबे के प्रधान गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए SIT बनाई गई थी, जिसमें एडीजी लखनऊ जोन शामिल थे. उन्होंने पीड़िता, उसकी मां और आरोपी विधायक पक्ष के बयान दर्ज किए. तीन स्तर पर जांच की गई है. पहली जांच एसआईटी, दूसरी डीआईजी जेल और तीसरी डीएम उन्नाव को सौंपी गई थी. इसमें कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है. उन्‍नाव कांड पर योगी सरकार के रवैये पर देखें पूरी र‍िपोर्ट...

Advertisement
Advertisement