उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात को निधन हो गया. पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है. पीड़िता के पिता ने आजतक से बातचीत में सुनाई आपबीती. पीड़िता के पिता ने हैदराबाद केस जैसी सजा की मांग की. देखें वीडियो.
The Unnao rape victim who was set on fire reportedly by her rapists died in Safdarjung Hospital in Delhi on late Friday night. The victim who had more than 90 per cent burn injuries lost the battle after 43 hours and died due to cardiac arrest. While apeaking with Aaj Tak, the father of Unnao rape victim narrated the ordeal and demanded Hyderabad-like encounter for accused. Listen in to him.