scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव कांड में सेंगर पर हत्या का केस दर्ज

उन्नाव कांड में सेंगर पर हत्या का केस दर्ज

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज हो गया है. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश का केस दर्ज कराया गया है. विधायक के खिलाफ FIR पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई है. पीड़िता के चाचा फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में बंद हैं. एफआईआर में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सेंगर भी नामजद हैं. इसमें 10 नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज है. भारतीय दंड संहिता की 302, 307, 506 120B की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

An FIR has been registered on Monday against BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, his brother and eight others in connection with the accident involving Unnao rape case victim in Raebareli. The FIR has been registered by the uncle of rape survivor, who is languishing district jail. The case has been filed under Sections 302, 307, 506, 120B of the Indian Penal Code. In the Sunday accident, a car carrying the 19 year old woman, who has accused BJP MLA Kuldeep Singh Sengar of rape, her family and lawyer was hit by a speeding truck in Rae Bareli. While her two family members were killed in the accident, she and her lawyer were critically injured.

Advertisement
Advertisement