बिहार बोर्ड के इम्तेहान में नकल करने और कराने की हदें लांघी जा रही हैं. हाजीपुर जिले के एक सेंटर पर ऐसा नजारा दिखा जिसे देख कर लगा कि यहां इम्तेहान, छात्रों का नहीं नकल कराने वालों का हो रहा है.