एक ओर योगी सरकार अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है तो वहीं योगी राज में ही भगवाकरण तेजी से फैल रहा है. सचिवालय से शुरू हुआ भगवाकरण सरकारी इमारतों से होते हुए अब पुलिस के थानों तक पहुंच चुका है. ताजा मामला जौनपुर के लाइन बाजार पुलिस थाना का है जिसे भगवा रंग में रंगा गया है. कहा ये भी जा रहा है कि पुलिस थानों का भगवाकरण राज्य सरकार को खुश करने के लिए किया जा रहा है.
The saffronisation of buildings is spreading fast in Uttar Pradesh. After the saffronisation of Secretariat and government buildings, a police station in Jaunpur was seen painted in saffron. It is being told that the saffronisation of the police stations is being done to impress the Yogi government.