scorecardresearch
 
Advertisement

जूते-चप्पल के विवाद में दो गुटों के बीच 'जंग'

जूते-चप्पल के विवाद में दो गुटों के बीच 'जंग'

यूपी के अलीगढ़ में चप्पल को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. झड़प के बाद दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि गणपति महोत्सव में डीजे पर भजन चल रहा था. इसी दौरान चप्पल उतारने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.

A scuffle broke out between two groups over a slipper. After the scuffle, for around 1 hour, stone-pelting took place between the two groups. Half a dozen people got injured in the stone-pelting. It is being told that during Ganpati Utsav the scuffle broke out. Watch video.

Advertisement
Advertisement