लखनऊ में यूपी विधानसभा में विस्फोटक बरमाद हुआ है. ये विस्फोटक बुधवार 12 जुलाई को मिला था और फारेंसिंक जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक विस्फोटक नेता विपक्ष की कुर्सी से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ. जानकारी है कि ये विस्फोट PETN है. ये रंगहीन और गंधहीन होता है. ये एक प्लास्टिक विस्फोटक है. जो बेहद शक्तिशाली होता है. इसे मेटल डिटेक्टर भी नहीं पकड़ सकता. इस बड़ी खबर पर योगी आदित्यनाथ की बैठक शुरु हो चुकी है. इसमें फारेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल हैं.