यूपी विधानसभा का आगाद हंगामेदार अंदाज में हुआ. राज्यपाल के संबोधन के दौरान विपक्ष के विधायकों ने राज्यपाल पर कागज उछाले. विधानसभा के सुरक्षागार्ड ने कागजों को रोक पर राज्यपाल को बचाया. समाजवादी पार्टी से विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर तख्ती-बैनर के साथ नारेबाजी की. विपक्षी विधायक प्लेकार्ड लेकर सीधे वेल में आ गए और राज्यपाल को संबोधन से रोकने लगे.