ग्रेटर नोएडा में कुछ लुटेरों ने एक ऑटो ड्राइवर की जीभ काट दी. लुटेरे इस ऑटो ड्राइवर से 20 हजार रुपये लूटना चाहते थे और उसने इसका विरोध किया. राजू नाम का ऑटो ड्राइवर कासना में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहा था और रास्ते में ही उसके साथ यह घटना हो गई.
UP Auto driver tongue cut off by robbers in greater noida