scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या: जब रावण बोला- जरूर बनेगा राम मंदिर

अयोध्या: जब रावण बोला- जरूर बनेगा राम मंदिर

अयोध्या में आज शाम दिवाली मनाई जा रही है. इससे पहले राम की नगरी अयोध्या में जश्न का माहौल नजर आ रहा है. अयोध्या में आज भगवान राम, हनुमान के विशाल कटआउट लगाए गये हैं. इस मौके पर आज एक मजेदार दृश्य देखने को मिला. अयोध्या में जब एक शख्स रावण के लिबास में जा रहा था, तो उससे आजतक ने पूछा कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, इसके जवाब में रावण ने कहा कि जल्द ही यहां राम मंदिर का निर्माण होगा. 

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and South Korea's first lady Kim Jung-Sook will be in Ayodhya today as a grand Diwali celebration is going to take place in the evening. Yogi govt may announce the details of a big statue of Lord Ram, which the government is planning to build near Saryu river. Meanwhile a person donning the attire of Ravan, when asked about Ram temple said that soon a temple will be build here.

Advertisement
Advertisement