गया में राहुल गांधी ने मराठी अस्मिता के नाम पर फैलाई जा रही नफरत की नीति पर बड़े मज़बूत तर्क के साथ एमएनस और शिवसेना से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि राज-उद्धव यह क्यों भूल जाते हैं मुंबई में आतंकवादियों से लोहा लेने वालों में यूपी-बिहार के जांबाज़ भी थे.