scorecardresearch
 
Advertisement

UP: सब्जी वाला मुस्लिम तो BJP विधायक ने दे डाली चेतावनी, देखें वीडियो

UP: सब्जी वाला मुस्लिम तो BJP विधायक ने दे डाली चेतावनी, देखें वीडियो

कोरोनो से जंग में भी नेता और सियासत अपने मतलब का धर्म और मजहब तलाश ही लेते हैं. यूपी में महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण राजपूत ने लखनऊ में अपने घर के बाहर सब्जी वाले को नाम पूछा और वहां से फौरन निकल जाने को कहा. गोमती नगर इलाके में सब्जी वाला हिंदू बनकर सब्जी बेच रहा था और विधायक के पूछने पर बेटे ने खुद का नाम मुस्लिम बताया. ये सुनकर विधायक महोदय गुस्से में आ गए और दोबारा वहां ना आने की चेतावनी दे डाली. चार पांच दिन पहले बीजेपी के एक और विधायक सुरेश तिवारी ने लोगो से कहा कि वो मुस्लिम दुकानदारों से खरीदारी ना करें. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement