scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी MLA उदयभान सिंह ने एसडीएम को बताई अपनी ताकत

बीजेपी MLA उदयभान सिंह ने एसडीएम को बताई अपनी ताकत

यूपी के फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह किसानों से बातचीत के लिए उनके प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे, लेकिन वह अचानक वहां की एसडीएम गरिमा सिंह को डांट लगाने लगे.  बीजेपी विधायक का यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एसडीएम को धमकाते हुए अपनी ताकत बता रहे हैं. फतेहपुर सीकरी की तहसील किरावली में अपनी मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान विधायक चौधरी उदयभान सिंह भी वहां पहुंचे. कुछ समय बाद वह वहां की एसडीएम गरिमा सिंह को धमकाने लगे.

UP MLA Fatehpur Sikri, BJP MLA Chaudhary Udaybhan Singh reached the venue for talks with the farmers but here suddenly he started scolding the SDM Garima Singh there. This video of BJP legislator is increasingly becoming viral in which he is threatening the SDM and telling her about his power. The farmers were protesting for their demands in Fatehpur Sikri tahsil Kiravali . During this, MLA Chaudhary Uday Bhan Singh also reached there. After some time, they started threatening the SDM Garima Singh there.

Advertisement
Advertisement