यूपी के नोएडा एक्सप्रेस वे एक बस धू-धूकर जल उठी. दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से चली ये बस यूपी के गोंडा जा रही थी जिसमें 60 यात्री सवार थे. बस के पीछे चलने वाली एक अन्य बस के ड्राइवर ने बस ड्राइवर को आग लगने की खबर दी जिसके बाद आनन-फानन में बस को खाली करा लिया गया.बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह बताया गया है, हालांकि अभी आग की घटना की जांच होना बाकी है. समय रहते ड्राइवर ने सूझबूझ न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.