scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हुए फरार

यूपी में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हुए फरार

यूपी पुलिस की तरफ से ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बावजूद लगता है बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. लखनऊ से सीसीटीवी की एक सनसनीखेज तस्वीर आई है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के वृंदावन गेस्ट हाउस के सामने एपीसेन रोड पर बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

It looks like goons in Uttar Pradesh have no fear of the Police. In an audacious broad daylight attack, two bike-borne assailants opened fire at a railway employee in the Hussainganj area here amid the morning hour rush on Monday. The whole incident has been caught on the CCTV. Watch video.

Advertisement
Advertisement