अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी रविवार को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची. समारोह के बाद अनुप्रिया ने कहा- खुशी है कि हमारी पार्टी से 9 विधायक जीतें हैं. मुझे विश्वास है कि जो सरकार बनी है उसके साथ मिलकर हमारी पार्टी के विधायक विकास और सुशासन को गति देने का काम करेंगे. बता दें कि अपना दल ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. अपना दल ने कुल 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिली है.