उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार के एक और समाजवादी सपने पर चोट की है. सरकार ने समाजवादी पेँशन योजना पर रोक लगा दी है और पेंशन पाने वालों की जांच का आदेश दे दिया है. जांच रिपोर्ट महीने भर में पूरी करने के लिए भी कहा गया है. योगी सरकार पेंशन के स्वरूप और पेंशन राशि को 500 से बढ़ाकर हजार रुपये कर सकती है. लेकिन फिलहाल अखिलेश यादव की इस महत्वाकांक्षी योजना पर ब्रेक लग गया है.