scorecardresearch
 
Advertisement

योगी और ओवैसी में जुबानी जंग की 'नई किश्त'

योगी और ओवैसी में जुबानी जंग की 'नई किश्त'

तेलंगाना में योगी आदित्यानाथ और ओवैसी भाईयों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अली, बजरंग बली से शुरू हुई बात...अब भागमभाग की लड़ाई तक पहुंच गई है...योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को उनके गढ़ में चेतावनी दे दी कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो उन्हें भागना पड़ेगा..वहीं ओवैसी ने भी देर न करते हुए पलटवार कर दिया कि योगी, पीएम नरेंद्र मोदी की ज़ुबान बोल रहे हैं.

The fight between Yogi Adityanath and the Owaisi brothers has reached new heights in Telangana. Adityanath recently said that if BJP forms government in Telangana, then Asaduddin Owaisi will have to flee just the same way the Nizam was forced to flee Hyderabad.

Advertisement
Advertisement