उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सूबे में कानून व्यवस्था बहाल करने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के छुटभैये नेता दादागीरी दिखाने पर उतारू हैं. मुरादाबादा के ठाकुरद्वारा कोतवाली में बीजेपी नगर पार्षद ने घुसकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि दारोगा से मारपीट भी की, वजह ये कि वो उन्हें मिली धमकी पर फौरन कार्रवाई चाहते थे.