यूपी में अब तक के सबसे बड़े बजट को पेश करने के बाद सीएम योगी ने इसे ग्रामीणों-किसानों और नौजवानों पर फोकस बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए हमने किसानों और नौजवानों को देखते हुए बेहतर तरीके से बजट पेश किया. ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सूबे के हर घर तक बिजली पहुंचाने का है. इसके लिए इस बजट में 29 हजार 883 करोड़ पांच लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. यह पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है.