scorecardresearch
 
Advertisement

योगी के मिशन '100 डेज'!

योगी के मिशन '100 डेज'!

कल होने वाली पहली कैबिनेट बैठक से पहले योगी आदित्यनाथ अपने अधिकारियों के साथ सौ दिनों का प्लान तैयार करने के लिए आज अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज सभी विभागों के सचिव अपने अपने विभाग के लिए 100 दिनों की योजना का ब्लू प्रिंट का प्रेजेंटेशन देंगे. इस बैठक में पावर सेक्टर पर खास तवज्जो होगी.बिजली चोरी को रोकने के लिए प्लान रखा जाएगा, खास बात ये है कि अधिकारियों को 100 दिन के बाद अगले 6 महीने का प्लान और 6 महीने के बाद 1 साल का प्लान तैयरा करना है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी अधिकारियों के साथ साथ मंत्रियों से भी चाहते हैं कि वो जनता को ये अहसास कराएं की राज्य में नई सत्ता आई है तो वो तेजी से काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement