उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी राज को खत्म किया, उन्होंने लालबत्ती संस्कृति को खत्म कर दिया. योगी ने कहा कि बिजली मिलेगी तो सभी जिलों को मिलेगी, इसके साथ ही सभी ट्रांसफार्मरो के लिए हम जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे. योगी ने कहा कि 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त होंगी.