लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात हुआ बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. अस्पताल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो नवजात बच्चे भी शामिल हैं. जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ KGMU पहुंचे. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद पीड़ितों का आरोप है कि देर तक इलाज नहीं मिला. यहां तक कि अस्पताल में ट्रामा सेंटर की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी. सीएम की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और तीन दिन में इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.