यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों के नाम पर छुट्टी बंद करने का एलान किया. अंबेडकर जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में छुट्टी के बजाय महापुरुषों के नाम पर कार्यक्रम हो. जिसमें महापुरुषों के बारे में लोगों को बताया जाए.योगी ने दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का भी एलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छुआछुत के नाम पर भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी ने अबंडकर के मिशन को आगे बढ़ाया.