उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हुआ. आंदोलित विधायकों के हाथों में पोस्टर भी देखे गए. विपक्षी विधायकों के इस विरोध प्रदर्शन की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोचना की है. उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक करार दिया है. योगी ने कहा, जिस तरीके से राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की गई और सपा विधायकों ने कागज के गोले राज्यपाल पर फेंके, वह निंदनीय है. राज्यपाल के सामने सपा-बसपा विधायकों के इस दुर्व्यवहार की हम आलोचना करते हैं. उनके इस रवैये से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस प्रकार का सिस्टम चाहते हैं.