यूपी में मुख्यमंत्री योगी की पहली प्राथमिकता है गुंडाराज का खात्मा. लेकिन कुछ ऐसे तथाकथित लोग भी हैं. जो भगवा और बीजेपी के नाम पर योगी की इस मुहिम को कमज़ोर करने पर तुले हैं. लखीमपुर खीरी में भी ऐसे ही एक दबंग ने कोतवाल के सामने ही लहराई पिस्टल.