scorecardresearch
 
Advertisement

कबीर की मजार पर योगी ने ना टोपी पहनी, ना रखी, ना हाथ में ली

कबीर की मजार पर योगी ने ना टोपी पहनी, ना रखी, ना हाथ में ली

प्रधानमंत्री मोदी आज कबीर की पांच सौवीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के मगहर पहुंचेगे. लेकिन उनकी यात्रा से पहले ही टोपी विवाद शुरु हो गया. सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने मगहर पहुंचे थे. यहां वो कबीर की मजार पर भी गए. मजार के सेवादार ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की लेकिन योगी ने उन्हें रोक दिया. फिर उनसे गुजारिश की गई कि वो टोपी को रख लें. लेकिन योगी ने टोपी को लेने से भी इनकार कर दिया. फिर योगी वहां से निकलने का रास्ता देखने लगे. इस बीच केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी अंदर आ गए. लेकिन योगी ने कहा कि चलिए और वो तुरंत मजार से बाहर निकल गए. योगी पर मुस्लिम धर्मगुरु अब निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
Advertisement