उत्तर प्रदेश में उजालों के दिन आ गए हैँ. योगी सरकार ने यूपी को अंधेरे से आजादी दिलाने का एलान किया है. मंत्रियों और अफसरों के साथ आधी रात करीब एक बजे तक बैठक करने के बाद सूबे के जिला मुख्यालयों को 14 अप्रैल से चौबीसों घंटे बिजली देने का फरमान जारी किया गया. यही नहीं गांव और तहसीलों के भी रोजाना कम से कम 18 दिन बिजली देने का फैसला लिया गया है.4 अप्रैल को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के साथ सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा बैठक करेंगे। सरकार ने अगले साल के अंत तक सूबे के हर घर में बिजली पहुचने का संकल्प जताया है.आधी रात तक चली बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया। यूपी में चल रही योजनाओं से समाजवादी ठप्पा हटाने का फैसला। इन योजनाओं में समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री लगाया जाएगा.