यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में तीन तलाक पीड़ितों से सीधे संवाद किया. उनका दुख-दर्द सुना. लेकिन इसी कड़ी में आज उन्होंने हिदायत भी दे दी कि दूसरी महिला के साथ रहने वाले विवाहित हिंदुओं पर सख्ती का नया कानून भी बनाया जाएगा.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Wednesday interacted with triple talaq victims in an event in Lucknow. During the event, Adityanath pitched for bringing a law for Hindu men. Listen in to him.