वाराणसी से योगी के कार्यक्रम में हंगामा मच गया. ग्राम स्वराज अभियान और स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम था, जिसमें 760 ग्राम प्रधानों को बुलाया गया था. लेकिन योगी अपनी बात कहने के बाद जाने लगे. ग्राम प्रधान इस बात से नाराज हुए कि उनकी बात नहीं सुनी गई. दरअसल, ये कार्यक्रम तय समय से डेढ़ घंटे देरी से हुआ. ऊपर से ग्राम प्रधानों को पानी की जो बोतल दी गई थीं वो भी गर्म थी. आखिर में जब योगी ने उनकी बात नहीं सुनी और जाने लगे तब ग्राम प्रधान स्टेज की तरफ बढ़ गए. लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें वहीं रोक दिया.