scorecardresearch
 
Advertisement

गोवंश संरक्षण के लिए योगी का फैसला, UP की मंडियों को देना होगा 3 फीसदी सेस

गोवंश संरक्षण के लिए योगी का फैसला, UP की मंडियों को देना होगा 3 फीसदी सेस

उत्तर प्रदेश में गोवंश के संरक्षण के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब गोवंश आश्रय स्थलों के लिए UP की मंडियों को एक फीसदी ज्यादा यानी तीन फीसदी सेस देना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि मौजूदा वित्तीय साल अब तक मंडियों से 2000 करोड़ की कमाई हुई है. हालांकि पहले गोवंश संरक्षण के लिए मंडी पर दो फीसदी सेस लगाया था जो अब 3 फीसदी लगेगा. देखिए रिपोर्ट.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on January 9 said since the income of agricultural mandis has increased, they should give three per cent cess for cow shelters instead of the existing two per cent. Watch video.

Advertisement
Advertisement