यूपी की एक महिला वेटलिफ्टर ने अपने कोच पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. लखनऊ में कांशीराम एथलेटिक खेल महोत्सव में हिस्ला लेने आई इस महिला खिलाड़ी का आरोप है कि इसके कोच ने इसे अकेले में पाकर इसके साथ छेड़खानी की.