संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पूरे देश में गो हत्या पर एक कानून की बात तो कह दी है. आपको हमने ग्राउंड जीरे से रिपोर्ट भी दिखा दी है, और गाय पर हो रही गुंडागर्दी भी आपने देख ली. अब हम आपको बताते हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में गायों की हत्या पर क्या प्रावधान हैं और अगर सजा है तो कितनी है.