scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में दावतों का सियासी दांव!

यूपी में दावतों का सियासी दांव!

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले मतदान के लिए राज्य में डिनर पॉलिटिक्स देखने को मिली. बुधवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलग-अलग डिनर का आयोजन किया. सबकी नजरें डिनर में पहुंचने वाले मेहमानों पर लगी रहीं. डिनर के जरिए राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल एसपी असंतुष्ट विधायकों को अपने खेमे में खींचने की कोशिशें कर रहे हैं. दरअसल यूपी की 10 सीटों के लिए हो रहे राज्य सभा चुनावों में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के 8 और एसपी के एक सदस्य की जीत तय है लेकिन बीजेपी के 9वें उम्मीदवार के उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सूबे की सभी पार्टियां अपना-अपना किला बचाने के लिए डिनर डिप्लोमेसी में जुटी हैं.

Advertisement
Advertisement